मेडिकल मोबाइल यूनिट से नौ महीने में गांवों के 33 हजार मरीजों का हुआ इलाज

मेडिकल मोबाइल यूनिट से नौ महीने में गांवों के 33 हजार मरीजों का हुआ इलाज 


देवरिया में चल रहा मेडिकल मोबाइल यूनिट ग्रामीणों को खूब भा रही है। नौ महीने में चार मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा 33 हजार मरीजों का इलाज किया गया है। इसमें मरीज का मौके पर ही जांच व इलाज हो जा रहा है। 


अस्पताल की पहुंच से दूर के ग्रामीणों को चिकित्सकीय सेवा देने को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में चार मेडिकल मोबाइल यूनिट चल रही है। रोस्टर के अनुसार गांवों में पहुंचने वाली मोबाइल यूनिट ग्रामीणों को मुफ्त जांच, सलाह व दवायें देती है। एक ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल यूनिट 15 दिन बाद पहुंचती है। मार्च 2019 से दिसंबर 2019 तक 32674 मरीजों का मोबाइल यूनिट द्वारा इलाज व 6234 लोगों का लैब टेस्ट किया गया है। मेडिकल मोबाइल यूनिट के जिला सुपरवाइजर मिर्जा जावेद ने बताया कि एमएमयू को कहां भेजा जायेगा यह मुख्य चिकित्सा अधिकारी तय करते हैं। 


अवकाश के दिन भी यूनिट द्वारा गांवों में पहुंच लोगों का इलाज किया जाता है। मेडिकल मोबाइल यूनिट की तैनाती सलेमपुर, भाटपाररानी, लार, गौरी बाजार ब्लाक में है। मरीज का पंजीकरण कर डाक्टर, लैब टेक्नीशियन, नर्स द्वारा इलाज किया जाता है। इसमें संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग, ईसीजी एवं खून की जांच की जाती है। इसमें मरीज को देने को 116 तरह की दवाएं भी रहती है। सीएमओ डा.डीवी शाही ने कहा कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। इसकी मॉनिटरिंग जीपीएस सिस्टम से सैटेलाइट कंट्रोल रूम लखनऊ से की जाती है।